
शहर में पार्किंग समस्या हो सकती है खत्म, जिला पंचायत ने शुरू की कवायद
हरिद्वार। कॉरिडोर योजना के तहत शहर में जाह्नवी मार्केट और बस अड्डे को शिफ्ट करने के बीच जिला पंचायत कार्यालय भी रौशनाबाद में शिफ्ट करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भविष्य में जिला पंचायत कार्यालय की जमीन पर भव्य गेस्ट हाउस और मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। सब कुछ ठीक रहा तो जिला पंचायत कार्यालय रौशनाबाद में शिफ्ट होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह के अनुसार रौशनाबाद में जिला पंचायत की कई एकड़ जमीन है, और अगर कार्यालय रौशनाबाद जाता है तो प्रशासनिक दृष्टि से काफी फायदा होगा। वहीं रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित जिला पंचायत कार्यालय की जमीन पर मल्टीस्टोरी पार्किंग से न केवल आमदनी बढ़ेगी बल्कि शहर को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। चौधरी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही बोर्ड बैठक में सदस्यों से बात करके ये प्रस्ताव लाया जाएगा और इसके लिए जानकारों से भी राय ली जा रही है। सुनिए जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह का बयान…