
पैसा लेकर चुप हुए घरवाले, पुलिस ने वादी बन डेढ़ साल के मृतक मासूम को दिलाया न्याय,
SSP की संजीदगी बनी बड़ी मिसाल
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र के हलवाहेड़ी में डेढ़ साल के मासूम की ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ। आरोपी ट्रैक्टर चालक खुर्शीद जो ट्रैक्टर का मालिक भी है, उसके और मृतक बच्चे के परिवार के बीच किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई ना किए जाने का लिखित समझौता भी हो गया था, बताया जा रहा है कि मृतक मासूम के परिजन कुछ पैसे लेकर चुप हो गए थे… बावजूद इसके पुलिस ने पूरे मामले में संजीदगी दिखाते हुए आरोपी ट्रैक्टर चालक खुर्शीद के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को ट्रैक्टर ट्रॉली समेत गिरफ्तार कर लिया गया।
SSP परमेंद्र डोबाल के अनुसार पुलिस खुद पूरे मामले में वादी बनी और कई बार परिजनों से तहरीर देने का आग्रह किया गया लेकिन परिजन नहीं माने। पुलिस के अनुसार मामले में परिजनों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक से पैसा लेकर लिखित समझौता कर लिया था, जिसके चलते वे की भी कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते थे। SSP के अनुसार घटना संवेदनशील होने के कारण बहादराबाद पुलिस ने वादी बनकर चालक खुर्शीद को गिरफ्तार किया। क्या कहा ssp ने, आप भी सुनिए..