
ज्वालापुर और पथरी में मुकदमा दर्ज, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, SSP हुए सख्त
हरिद्वार। काशीपुर में हुए बवाल के बाद हरिद्वार पुलिस अलर्ट हो गई है। ज्वालापुर इंटर कॉलेज के पास मस्जिद में नमाज को लेकर हिंदू संगठन का विरोध हो जा फिर धनपुरा और घिस्सुपुरा में बिना अनुमति मुस्लिम समाज द्वारा निकाला गया जुलूस हो। दोनों ही मामलों में SSP परमेंद्र डोबाल ने सख्ती दिखाते हुए मुकदमे दर्ज कर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
SSP परमेंद्र डोबाल ने जिले में शांति और कानून व्यवस्था बिगड़ने वालों को खुली चेतावनी दी है। SSP ने कहा है कि हरिद्वार आपसी भाईचारे, शांति और मोहब्बत का शहर है। सभी धर्मों, मत, संप्रदायों का सम्मान है… ऐसे में किसी ने भी धर्म, जाति और संप्रदाय के नाम पर जहर घोलने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
दरअसल ज्वालापुर इंटर कॉलेज के पास मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले और धनपुरा में बिना अनुमति जुलूस निकालने वाले पुलिस की रडार पर हैं।
SSP का कहना है कि पुलिस दोनों घटनाओं पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।