मुख्यमंत्री धामी का संतों के साथ अभूतपूर्व संवाद— अर्धकुंभ को पूर्ण कुंभ की भांति मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित

हरिद्वार। कुंभ–2027 की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मेला प्रशासन द्वारा राज्य अतिथि डाम कोठी में गंगा किनारे आयोजित बैठक एक अभूतपूर्व सहमति और समन्वय का उदाहरण बनी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर सभी 13 अखाड़ों ने पहली बार एकमत होकर अर्धकुंभ में भी पूर्ण-कुंभ जैसी व्यवस्था और अमृत स्नान का समर्थन किया।
⭐ मुख्यमंत्री द्वारा सभी संतों का व्यक्तिगत सम्मान
मुख्यमंत्री धामी सुबह 11:00 बजे पहुँचे।
उन्होंने सभी अखाड़ों के संतों को
माला–शाल पहनाकर सम्मानित किया।
यह दृश्य बैठक के माहौल को आध्यात्मिक सौहार्द से भर गया।
⭐ सोनिका जी का संतुलित और व्यावहारिक प्रस्तुतीकरण
मेला अधिकारी श्रीमती सोनिका ने
कुंभ तैयारियों पर केंद्रित एक व्यवस्थित प्रस्तुति दी,
जिसका अखाड़ों ने सकारात्मक स्वागत किया।

⭐ अखाड़ों की सर्वसम्मति—अत्यंत दुर्लभ
13ों अखाड़ों ने क्रमवार अपने विचार रखते हुए
ऐतिहासिक सहमति दी कि
अमृत स्नान हरिद्वार में पूर्ण कुंभ की गरिमा के साथ आयोजित होगा।
⭐ मुख्यमंत्री का उद्बोधन और गंगा तट पर भोजन
सीएम धामी ने कहा:
“कुंभ को भव्यता देने में संत-समाज का मार्गदर्शन ही हमारी शक्ति है।”
उद्बोधन के उपरांत मुख्यमंत्री जी ने
गंगा तट पर संतों को भोजन परोसकर और साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण कर
आध्यात्मिक एकता का अद्वितीय संदेश दिया।

