
पलटने से बची स्कूली बच्चों से भरी मिनी बस, सप्तऋषि क्षेत्र में डाली जा रही सीवर लाइन के गड्ढे में भरा था पानी
हरिद्वार। सप्तऋषि क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक निजी स्कूल की बस सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में पलटने से बच गई। घटना यहां के श्याम लोक कॉलोनी की है। मौके पर मौजूद लोगों ने स्कूल की मिनी बस में सवार बच्चों को बाहर निकाला।
क्षेत्र में कई महीनों से सीवर लाइन डाले जाने का कार्य चल रहा है, जिसे लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी हुआ है। मंगलवार को हुई बारिश से यहां गड्ढों में पानी भर गया था और इसी गड्ढों में मिनी बस पलटने से बची। मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने भी खासी नाराजगी जताई है।
देखें वीडियो…