IAS कर्मेंद्र सिंह की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर हैकर भेज रहा था रिक्वेस्ट, पूर्व DM ने की लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करने की अपील

हरिद्वार। साइबर अपराधों ने आम आदमी ही नहीं बल्कि खास को भी नहीं बख्शा है। हरिद्वार के जिलाधिकारी रहे कर्मेंद्र सिंह की साइबर ठगों ने फेसबुक पर फेक आईडी बना डाली। IAS कर्मेंद्र सिंह सिंह ने फेसबुक पर ही पोस्ट करते हुए लोगों से अपील की है कि वह इस फेक आईडी की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। IAS कर्मेंद्र सिंह फेसबुक पर खासे एक्टिव रहते हैं। हालांकि फेक आईडी बनाने के पीछे हैकर की क्या मंशा है, इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया।

