
बिना बुलाए ही पहुंच गए 8 दोस्त दावत उड़ाने, वीडियो हो रहा वायरल
रुड़की। फिल्म थ्री ईडियट का वो सीन तो आपको याद ही होगा जिसमें 3 दोस्त एक शादी में बिन बुलाए दावत उड़ाने पहुंच जाते हैं.. ऐसा ही एक मामला रुड़की के भगवानपुर में हुआ… यहां के नन्हेडा अनंतपुर गांव में एक ग्रामीण की बेटी की बारात आई हुई थी… दावत का भी माकूल इंतेज़ाम था तो आस पास के इलाके के करीब 8 लड़कों ने सोचा कि क्यों न यहां दावत उड़ाई जाए.. फिर क्या था.. पहुंचे गए आठों दावत उड़ाने। अभी थाली में खाना शुरू ही किया था कि बेगानी शादी में दावत उड़ा रहे इन अब्दुल्लाओ की पहचान आखिरकार एक ग्रामीण ने कर ही ली और फिर उनसे पूछताछ की गई कि किसकी तरफ से दावत में शामिल हुए है तो जवाब आसमानी और हवा हवाई थे। अब पकड़े गए थे तो ग्रामीणों ने उन्हें बर्तन धोने की सजा भी सुनाई। अब पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है… इलाके में भी इस वीडियो की खूब चर्चाएं हो रही है… देखें वीडियो…