
पाकिस्तान के विरोध में सड़क पर चिपकाए गए थे झंडे. मचा था हंगामा
हरिद्वार। रविवार रात भगतसिंह चौक के पास सड़क पर पाकिस्तान के झंडे देख पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे। पूरी घटना की जिम्मेदारी वरिष्ठ हिंदूवादी नेता चरणजीत पाहवा ने ली है। उन्होंने कहा है कि आतंकवाद के विरोध में उन्होंने ही पाकिस्तान के झंडों को सड़क पर चिपकाया था। बीती रविवार रात भगत सिंह चौक के पास अचानक सड़क पर पड़े पाकिस्तान के झंडों को देखकर पुलिस महकमा चौकन्ना हो गया था। रात में ही co अविनाश वर्मा ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि चूंकि पाकिस्तान के झंडे सड़क पर चिपकाए गए थे, लिहाजा ये विरोध का तरीका है। आप भी देखिए चरणजीत पाहवा को पाकिस्तान के झंडे सड़क पर चिपकाते हुए…