
‘ सुरक्षित भोजन एवं स्वस्थ आहार ‘ विषय पर जिला कलक्ट्रेट में ली बैठक
हरिद्वार। जिलाधिकारी ने खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा और पुलिस को संयुक्त रूप से समय समय पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को रौशनाबाद स्थित जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के साथ बैठक कर डीएम ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी जघन्य अपराध है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मिलावटखोर राष्ट्र और समाज के दुश्मन हैं लिहाजा इनपर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। इस मौके पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि बीते साल विभाग द्वारा की गई कार्रवाई का ब्यौरा रखा। इस मौके पर जिला खाद्य अधिकारी तेजबल सिंह ने भी विभाग द्वारा समय समय पर की जाने वाली कार्रवाई से अवगत कराया।