
पायलट बाबा आश्रम में कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में नया मोड़
हरिद्वार। समय समय पर अवैध खनन को लेकर गंगा की रक्षा की लड़ाई लड़ने वाली संस्था मातृ सदन अब पायलट बाबा आश्रम विवाद में कूद गई है। पायलट बाबा आश्रम को कब्जा मुक्त कराने और दिवंगत पायलट बाबा को न्याय दिलाने का स्वामी शिवानंद ने ऐलान किया है। स्वामी शिवानंद के अनुसार पायलट बाबा सिद्ध पुरुष थे और उनके कई शिष्य बचपन से मातृ सदन भी आते थे। स्वामी शिवानंद ने कहा कि उन्हें इस बात के कई प्रमाण मिले हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि पायलट बाबा को मारा गया है। यही नहीं मातृ सदन को ये भी जानकारी मिली है कुछ लोग आश्रम की संपत्ति को खुर्द बुर्द करना चाहते हैं, लिहाजा मातृ सदन ने शासन, प्रशासन, अखाड़ों, संत समाज और सभी से इस सत्य की लड़ाई को लड़ने में सहयोग देने की अपील की है।
मातृ सदन पहुंचे पायलट बाबा आश्रम के संत स्वामी कर्ण गिरी और शंभू गिरी ने स्वामी शिवानंद को आश्रम में चल रही आपराधिक गतिविधियों और स्वयं पर हुए जानलेवा हमले की पूरी जानकारी दी। स्वामी शिवानंद ने कहा कि जल्द ही पूरी लड़ाई की घोषणा की जाएगी। क्या बोले स्वामी शिवानंद, आप भी सुनिए..