
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इटावा में बनवा दिया हूबहू केदारनाथ मंदिर
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इटावा के सफारी पार्क के सामने भगवान शिव का मंदिर बनवाया है। ये मंदिर हूबहू भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा केदारनाथ मंदिर की नकल है। मंदिर का निर्माण लगभग पूरा भी हो चुका है।
अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक पेज पर इस म डर के निर्माण की जानकारी दी। विवादों से बचने के लिए उन्होंने इस मंदिर का नाम केदारेश्वर रखा है। मंदिर के सामने विराजे नंदी से लेकर मंदिर के अंदर पूरी तरह से बाबा केदारनाथ मंदिर के दिव्य रंग रूप को बनाया गया है। पिछले एक साल से बन रहे इस मंदिर को महाशिवरात्रि के मौके पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया।
बीते दिनों राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में बाबा केदारनाथ मंदिर की आधारशिला रखी गई थी, कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए थे जिसे लेकर उत्तराखंड में बड़ा विवाद हुआ था, आनन फानन में मंदिर का निर्माण स्थगित करना पड़ा। मामले में BKTC बद्री केदार मंदिर समिति ने भी कड़ा विरोध जताया था। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि इस बार BKTC का अगला कदम क्या होता है???