
मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल निकले धार्मिक यात्राओं पर
प्रयागराज संगम में लगाई डुबकी
विवादित बयान देकर सुर्खियों में बने मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल पहुंचे प्रयागराज, किया गंगा स्नान
उत्तराखंड विधानसभा में विवादित बयान देने के बाद कइयों के निशाने पर आए वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल फिलहाल यात्रा पर हैं। सूत्रों की माने तो विवाद से बचने के लिए वे यात्रा पर निकल चुके हैं। उन्होंने इसकी शुरुआत प्रयागराज कुंभ से की है।
समाप्त हो रहे कुंभ के अंतिम दौर में वे प्रयागराज संगम पहुंचे और गंगा स्नान कार विशेष पूजा अर्चना की। कहा जा रहा है भाजपा संगठन ने भी उन्हें विवाद से दूर रहने के नसीहत दी है। अगले कुछ दिन तक वे देश भ्रमण पर रहेंगे।