
कई दिग्गज नेताओं की थी खास, कार्रवाई रुकवाने के लिए आखीर तक चलाती रही सत्ता की हनक
चाल, चरित्र और चेहरे का दमखम भरने वाली BJP की एक नेत्री ने ममता को ही शर्मसार कर डाला है। BJP के एक मोर्चे की पूर्व जिलाध्यक्ष रही इस ‘बेबीडॉल’ (बदला हुआ नाम) ने अपनी 13 साल की बच्ची को अपने प्रेमी और उसके दोस्त के सामने पेश कर दिया।
नाबालिग पीड़िता ने काफी हिम्मत के बाद पिता को सच्चाई बताई, जिसके बाद पिता ने रानीपुर पुलिस से संपर्क किया, हरकत में आई पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद इस ‘बेबी डॉल’ और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमी का दोस्त अभी भी फरार है। पार्टी के तमाम कद्दावर नेताओं की फेवरेट ‘बेबी डॉल’ के साथ कई बड़े नेताओं की सेल्फी सोशल मीडिया पर तैरती मिल जाएंगी। काफी फजीहत होने के बाद आखिरकार ‘बेबी डॉल’ को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। बाकायदा BJP जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर निलंबन की जानकारी दी। SSP परमेंद्र डोबाल ने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। क्या बोले SSP.. आप भी सुनिए..