
सराय में लैंड यूज चेंज कर हुए थे करोड़ों के वारे – न्यारे, नए DM ने अब दिखाई सख्ती
हरिद्वार। लैंड यूज चेंज कर हरिद्वार के सराय में हुए करोड़ों के नगर निगम जमीन घोटाले के बाद नए DM मयूर दीक्षित खासे सख्त हैं। चार्ज संभालने बाद उन्होंने सभी एसडीएम, तसीलदार और राजस्व विभाग के अधिकारियों को लैंड यूज चेंज और भूमि हस्तांतरण जैसे मामलों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
DM की सख्ती से हड़कंप, कई तहसीलों में चल रही थी लैंड यूज बदलने की तैयारी
DM की सख्ती से हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों की माने तो कई तहसीलों में लैंड यूज बदलने की प्रक्रिया चल रही थी, ऐसे में DM की दो टूक के बाद कई के चेहरे पे हवाइयां उड़ी पड़ी हैं। डीएम के सख्त निर्देश है कि ऐसे हर मामले में स्थलीय निरीक्षण के बिना रिपोर्ट ना लगाई जाए और सभी मानकों के पूरा होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाए।
स्थलीय निरीक्षण करने के बाद ही अधिकारी दे रिपोर्ट – DM
डीएम ने चेतावनी दी कि अगर ऐसे मामलों में कोई लापरवाही या गड़बड़ सामने आती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि हरिद्वार के बहुचर्चित 54 करोड़ के नगर निगम जमीन खरीद घोटाले में मकानों को ताक पर रखकर जमीन का लैंड यूज चेंज किया गया था। जिसके चलते 15 करोड़ कीमत वाली जमीन को 54 करोड़ में खरीदा गया।
क्या कहना है DM का, आप भी सुनिए….