
एक इंटरव्यू में दिया था उर्वशी रौतेला ने बयान
बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्रियों में शुमार पौड़ी के कोटद्वार की रहने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के एक बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया है। एक यूट्यूबर को इंटरव्यू के दौरान दिए गए बयान में उर्वशी ने कह दिया कि चारधामों में से एक भगवान बद्रीनाथ के मंदिर से एक किलोमीटर दूर उनका मंदिर है जहां बड़ी संख्या में भक्त मत्था टेकते हैं। उर्वशी के इस बयान के बाद हंगामा खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर वे ट्रोल होने लगीं। मामले में तीर्थपुरोहितों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
दरअसल माता उर्वशी का प्राचीन मंदिर बद्रीनाथ धाम से एक किलोमीटर दूर बामणी गांव में है, उर्वशी ने इसे ही अपना बता दिया। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत में भी उनके नाम के मंदिर बनने चाहिए। उर्वशी के इस बयान के बाद साधू संतों में भी खासी नाराजगी देखी जा रही है। क्या है उनका बयान .. आप भी सुनिए….