
पत्रकार कोटे से ‘कोठे’ पे चढ़ाने की मार्मिक अपील
प्रिंट से इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रॉनिक से सोशल मीडिया और अब सोशल मीडिया से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानि AI के इस दौर में भी सशक्त पत्रकारिता के हस्ताक्षर वरिष्ठ पत्रकार विक्रम छाछर ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मार्मिक अपील कर डाली। हरिद्वार प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य विक्रम छाछर को भला कौन नहीं जानता, आज के दौर में भी समाचार लेखन, मुद्रण और प्रकाशन ही नहीं समाचार पत्र के वितरण तक सारी जिम्मेदारी वे बखूबी निभाते हैं। बेधड़क पत्रकार विक्रम छाछर ने सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से अपील की है कि वे उम्र के इस पड़ाव में अब दर्जाधारी मंत्री का पद चाहते हैं…
साइकिल वाले पत्रकार के नाम से प्रसिद्ध विक्रम छाछर की जीवनशैली देश के कई समाचार चैनलों की हेडलाइन बनी है। ऐसे में उन्होंने सादगी से अपील करते हुए कहा है कि बेशक वे भाजपाई नहीं है, लेकिन सीएम धामी के बड़े समर्थक हैं… ऐसे में अब दर्जाधारी राज्यमंत्री बनकर उत्तराखंड के पत्रकारों के हित में काम करना चाहते हैं.. उन्होंने अपील की है कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी.. कोई एक आध दर्जाधारी का दायित्व बच जाये तो मुझे भी खाने कमाने का मौका दें। कोई दायित्व का पद दे दो।भले ही मैं भाजपाई ना हूं,,लेकिन मैं आपका पुराना समर्थक पत्रकार हूं। याद आ जाये तो पत्रकार कोटे से ही कोठे पर चढ़ा दो।