
सीएम संग सेल्फी के कई के अरमान रह गए अधूरे
हरिद्वार। शुक्रवार को हरिद्वार दौरे पर गुरुकुल हेलीपैड पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में हरिद्वार पुलिस ऐसी लगी कि कई भाजपाई नाराज हो गए। इस दौरान गुरुकुल हेलीपैड पर पुलिस और भाजपाईयों में नोकझोंक भी हुई। दरअसल भीड़ को पुलिस द्वारा हेलीकॉप्टर के पास जाने से रोकने के लिए एक रस्से से की घेराबंदी की जाती है। इस घेरे में अधिकारी, मंत्री, विधायक, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ही रहते हैं, शुक्रवार को भी रस्से से भीड़ रोकने की कोशिश की गई लेकिन कई भाजपाईयों को जाने नहीं दिया गया। जिससे कई भाजपाई नाराज हो गए। सीएम के साथ सेल्फी के चक्कर में पहुंचे कई के सपनो पर पुलिस ने पानी फेर दिया। देखें वीडियो…