
पायलट बाबा आश्रम में जारी है संतों के 2 गुटों में विवाद, कभी भी हो सकती है कोई अनहोनी
हरिद्वार। कनखल स्थित पायलट बाबा आश्रम में कब्जे को लेकर संतों के दो गुटों के बीच घमासान जारी है। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर रहे और वरिष्ठ संत महायोगी पायलट बाबा का बीते सात अगस्त महीने में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद से ही उनकी अरबों की संपत्ति पर कईयों की नजर है। हरिद्वार में कनखल के पायलट बाबा आश्रम में संतों के दो गुटों के बीच भी घमासान जारी है। जिसे लेकर पूरे मामले की जांच SP सिटी के नेतृत्व में गठित एसआईटी कर रही है।
बुधवार दोपहर आश्रम के एक संत स्वामी कर्ण गिरी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले की घटना CCTV में कैद हो गई है। मामले में पीड़ित संत द्वारा कनखल थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। स्वामी कर्ण गिरी ने खुद की जान का खतरा बताया है। देखें CCTV…