
उत्तराखंड में भी शुरू हुई जगहों के नाम बदलने की परम्परा
जगहों के नाम बदलने की परम्परा उत्तराखंड में भी शुरू हो चुकी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून उद्यमसिंह नगर और नैनीताल में जनभावना, विरासत और विरासत के आधार पर इन जगहों का नाम बदला दिया है।
नैनीताल में 2, उधम सिंह नगर में एक जगह के नाम बदले
नैनीताल जिले में 2 जगह के नाम बदले गए हैं। जहां नवाबी रोड को अटल मार्ग और पनचक्की से ITI मार्ग का नाम गुरु गोवलकर रखा गया है। उधर उधमसिंह नगर की नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्या पुरी रखा गया है।
देहरादून में मियांवाला बना रामजी वाला
वहीं राजधानी देहरादून में मियांवाला का नाम रामजी वाला, पीरवाला का नाम केसरी नगर, जबकि चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर और अब्दुल्लापुर का नाम दक्ष नगर रखा है है।
हरिद्वार में खानपुर बना श्रीकृष्ण पुर, गाजीवाली बना आर्यनगर
सबसे ज्यादा हरिद्वार जिले में 6 जगहों के नाम बदले गए हैं। इनमें से भगवानपुर ब्लॉक के औरंगजेब पुर का नाम शिवाजी नगर, बहादराबाद ब्लॉक में गाजीवाली का नाम आर्यनगर और चांदपुर का नाम ज्योतिबा फुले नगर किया गया है। जबकि नारसन ब्लॉक में मोहम्मदपुर जट का नाम मोहनपुर जट और खानपुर कुर्सली का नाम अंबेडकर नगर किया गया है। खानपुर ब्लॉक में इदरीशपुर का नाम नंदपुर और खानपुर को श्रीकृष्णपुर कर दिया गया है। रुड़की ब्लॉक में अकबरपुर फाजलपुर का नाम विजयनगर किया गया है। रुड़की नगर निगम क्षेत्र के आसफनगर का नाम देवनारायण नगर और सलेमपुर राजपुताना का नाम शूरसेन नगर कर दिया गया है।