
नगर निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन चुनाव प्रचार के लिए हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉरिडोर को लेकर बड़ा बयान दिया। गुरुकुल हेलीपैड पर पत्रकारों से बात करते हुए CM धामी ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा कॉरिडोर को लगातार चुनावी मुद्दा बनाया जा रहा है और सिर्फ लोगों को भरमाने और प्रोपेगेंडा की राजनीति हो रही है। कांग्रेस के लोग जनता के बीच जाकर मलिन बस्तियों को हटाने और हरकीपैड़ी कॉरिडोर योजना में लोगों को उजाड़ने का भ्रम फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जबकि हम किसी को उजाड़ने में विश्वास नहीं रखते हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश में पर्यटन को बढ़ाना और इन स्थानों की विरासत को बनाए रखने के लिए कॉरिडोर बनाया जा रहा है। कांग्रेस हर जगह झूठ की राजनीति कर रही है। लिहाजा जनता को कांग्रेस के बयानों की परवाह नहीं करनी चाहिए।