
हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी को समर्थन दिया है। 23 जनवरी को होने वाले मतदान से ऐन पहले बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान सुनील अरोड़ा ने भाजपा के स्थानीय विधायक मदन कौशिक पर पंजाबी समाज का विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में पूरे पंजाबी समाज का कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन है।
पंजाबी समाज के लोगों के साथ आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहा पंजाबी समाज के 7 लोगों को पार्षद प्रत्याशी बनाया है वहीं भाजपा ने केवल 2 लोगो को ही टिकट दिया है। जिससे पंजाबी समझ की घोर उपेक्षा हुई है। लिहाजा हरिद्वार का पूरा पंजाबी समाज निकाय चुनाव में कांग्रेस के साथ खड़ा है।
सुनील अरोड़ा की अपील… ‘भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंजाबी समाज को ना तो प्रदेश कार्यकारिणी में और ना ही जिला कार्यकारिणी में कोई स्थान दिया गया है और हरिद्वार नगर निगम के 60 वार्डों में भी पूर्ण तरह से नजरअंदाज किया गया है। मैं समस्त पंजाबी समाज के लोगों से अपील करता हूं की कांग्रेस पार्टी ने पंजाबी समाज पर भरोसा जताने का काम किया है और पंजाबी समाज कांग्रेस के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद वोट रूप में देकर के विजय बनाने का कार्य करें।