
होली की खुमारी पड़ी भारी
तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़कर पलटी
उखाड़े कई खंभे, बड़ा हादसा टला
हरिद्वार। होली की खुमारी के बीच सिडकुल में तेज रफ्तार थार का कहर देखने को मिला। यहां तेज रफ्तार थार डिवाइडर पर चढ़ गई। डिवाइडर पर तेज रफ्तार थार कई मीटर तक दौड़ती रही, बिजली के कई खंभे थार ने तोड़ डाले।
आखिर में एक पेड़ से टकराकर थार पलट गई। छुट्टी के दिन के चलते डिवाइडर पर कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना शुक्रवार दोपहर 3 बजे की है।
उधर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हाल ही में राजधानी देहरादून में भी तेज रफ्तार कार ने 4 को कुचल दिया था।
मनोहर सिंह भंडारी, सिडकुल थानाध्यक्ष