
होली की खुशियां मातम में तब्दील, पिकअप पलटी, नदी में नहाने जा रहे 1 बच्चे की मौत, 5 घायल
हरिद्वार। (हरीश कुमार) पथरी थाना क्षेत्र के रानीमाजरा में शुक्रवार शाम पिकअप पलटने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए। इनमें से 2 की हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि होली खेलने के बाद सभी नदी में नहाने जा रहे थे कि तभी रास्ते में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पिकअप सीधी की, तब जाकर लोग वाहन से निकले। सड़क हादसे के बाद क्षेत्र में कोहराम मचा है।