
हरिद्वार। रविवार को ज्वालापुर के लोधमंडी में रहने वाले एक आतिशबाज़ के घर में रखे बारूद में धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान की छत उड़ गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया है।
सतर्क हुआ खुफिया विभाग, मौके पर अग्निशमन विभाग और बम डिस्पोजल स्क्वॉड
धमाके की खबर लगते ही हड़कंप मच गया। मौके पर SP सिटी पंकज गैरोला ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। SP सिटी के अनुसार सभी पहलू की जांच की जा रही है।
घर में रखा बारूद पहले भी बना है दुर्घटना का कारण
कई आतिशबाज और पटाखा व्यवसाई के रिहायशी इलाकों के घरों और गोदामों में पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं। अवैध रूप से जमा किए गए बारूद और पोटास में धमाके और अग्निकांड से बड़े नुकसान हुए हैं।