
रुड़की नगर निगम की बोर्ड बैठक में पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी पर मेयर और उनके पति ने मांगी माफी
माफ़ी मांगती मेयर अनीता अग्रवाल
रुड़की नगर निगम की बोर्ड बैठक में मीडिया कवरेज करने गए पत्रकारों से भिड़े रूड़की मेयर अनीता देवी अग्रवाल के पति ललित मोहन अग्रवाल ने पूरे घटनाक्रम के लिए खेद प्रकट किया है। मेयर अनीता अग्रवाल अपने पति के साथ रविवार को रुड़की प्रेस क्लब भवन पहुंचीं और पत्रकारों के बीच नगर निगम बोर्ड बैठक में पत्रकारों से हुई अभद्रता को लेकर सामूहिक रूप से खेद प्रकट किया।
माफी मांगते मेयर पति
इस मौके पर मेयर पति बोले कि वह हमेशा से पत्रकारों का सम्मान करते हैं .. जो हुआ वह बहुत गलत था। जिसके लिए वह खेद प्रकट करते हैं। हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का वे हमेशा सम्मान करेंगे।