
SSP परमेंद्र डोभाल की रडार पर स्पा सेंटर
SSP परमेंद्र डोभाल की रडार पर अब शहर भर में अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटर हैं। शनिवार रात बैठक के दौरान SSP ने इस सम्बन्ध में योजनाबद्ध तरीके से स्पा सेंटरों पर कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने रविवार शाम शहर भर के तमाम स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की।
रानीपुर, सिडकुल से लेकर बहादराबाद और श्यामपुर तक के स्पा सेंटरों को पुलिस ने चेक किया। खासकर पेंटागन मॉल और रघुनाथ मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पुलिस के निशाने पर रहे। पुलिस ने 2 स्पा सेंटर सीज कर दिए, जबकि 2 के चालान किए हैं।