
आग का तांडव
डेढ़ दर्जन झोपड़ियां जली
हरिद्वार। रविवार देर रात पंतदीप पार्किंग के पास चमगादड़ टापू में आग ने भयंकर तांडव मचाया। फायर ब्रिगेड पहुंचती इससे पहले.. देखते ही देखते करीब डेढ़ दर्जन झोपड़ियां जल कर खाक हो गईं। जली झोपड़ियों में रह रहे लोगों के सामने खुले आसमान के नीचे जीवन यापन की कठिनाइयां हैं।
बीते निकाय चुनावों में इन झोपड़ियों ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी.. लेकिन अब कोई जनप्रतिनिधि इनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। देखें आग का तांडव…