ऋषिकेश में गंगा में मस्ती पड़ी भारी, बड़ौत निवासी बीटेक के एक छात्र की डूबने से मौत

 

ऋषिकेश। ऋषिकेश के मस्तराम घाट पर युवाओं की मस्ती एक बार फिर मातम में बदल गई। घटना रविवार दोपहर करीब 2 बजे की है। यहां गाजियाबाद से अपने 3 दोस्तों के साथ मौजमस्ती कर रहा बीटेक का एक छात्र गंगा के तेज बहाव में बह गया। दोस्तों की सूचना पर मौके पर पहुंची SDRF की गोताखोर टीम ने काफी मशक्कत के बाद मृतक छात्र वैभव शर्मा के शव को गंगा में सर्च अभियान चलाकर बरामद कर लिया है।

मृतक छात्र वैभव शर्मा यूपी के बड़ौत का रहने वाला है। मृतक छात्र वैभव शर्मा गाजियाबाद में ABES कॉलेज में बीटेक सेकेंड ईयर में था। मृतक के शव को लक्ष्मणझूला थाने की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स में भेज दिया गया है, वहीं परिजनों को सूचना दे दी गई है। देखें वीडियो..