
मोहल्ला क़स्साबान से 2 बहरूपिए गिरफ्तार, सौतन से छुटकारा, गड़ा धन, वशीकरण के नाम पर ऐंठते थे पैसे
हरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमी में पुलिस को आखिरकार बड़ी सफलता हाथ लगी है। ज्वालापुर पुलिस ने मामले में बाजी मारते हुए मोहल्ला क़स्साबान से 2 बहरूपियों को गिरफ्तार करते हुए बड़ा खुलासा किया है। तंत्र मंत्र और जादू टोने के नाम पर ये दोनों भोलीभाली जनता को सौतन से छुटकारा, प्रेम प्रसंग में सफलता, वशीकरण, मुठकरणी, व्यापार में वृद्धि, और संतान दिलाने का दावा करते थे। कई लोगों को इन दोनों ने अपनी ठग विद्या का शिकार बनाया था।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए सराय निवासी बची और हरियाणा के यमुनानगर निवासी हंसराज लोगों को टोने टोटके और तंत्र मंत्र के नाम पर बरगलाते थे और मोटे पैसे ऐंठते थे। SP सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि कई कालनेमी पुलिस की रडार पर हैं और जल्द सलाखों के पीछे होंगे।