
कार्यकर्ताओं ने संभाला, भारी उमस और गर्मी के चलते विधायक अनुपमा कार्यक्रम स्थल से निकलीं
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत की तबीयत शुक्रवार दोपहर अचानक बिगड़ गई। भारी उमस और गर्मी के बीच लक्सर रोड स्थित फेरपुर के एक फार्म हाउस में हरियाली तीज को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजन स्वयं अनुपमा रावत द्वारा किया गया था, कार्यक्रम में भारी भीड़ रही। खासकर महिलाओं और बच्चों ने यहां बढ़चढ़ कर शिरकत की। इसी बीच भारी उमस और गर्मी के चलते विधायक अनुपमा रावत की तबीयत बिगड़ने लगी। कार्यकर्ताओं की मदद से उन्हें पहले कूलर में बैठाया गया, बावजूद इसके उनकी तबियत में कोई सुधार ना हुआ। जिसके बाद विधायक अनुपमा रावत के समर्थक उन्हें कार्यक्रम स्थल से ले गए। कार्यक्रम में विधायक अनुपमा रावत के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे। उन्होंने भी अपनी पुत्री का हाल जाना और बिगड़ती तबियत देख उनसे जाने के लिए कहा।
देखें वीडियो…