
SDRF ने गंगा में बहते कांवड़ियों को निकाला सुरक्षित बाहर
हरिद्वार। शुक्रवार को ओम पुल के पास बैरागी कैंप घाट पर नशे में धुत एक कांवड़िया ने गंगा में छलांग लगा दी। मानसिक रूप से परेशान कांवड़िया गंगा की धारा के तेज प्रवाह में बहने लगा। मौके पर मौजूद SDRF की टीम के गुड्डू कुमार व चंदन ने तुरंत गंगा में छलांग लगाकर उसका सकुशल रेस्क्यू किया। कांवड़िया हरियाणा के पानीपत का रहने वाला 33 वर्षीय सुशांत सिंह है। इस मौके पर SDRF के उप निरीक्षक- आशीष त्यागी, हेड कांस्टेबल- राकेश रावत, हेड कांस्टेबल- खीम सिंह, आरक्षी- प्रदीप कुमार, गुड्डू कुमार, चंदन, विक्रम व चालक- आनंद शामिल रहे।
देखें वीडियो…