कुत्ता काटने के इंजेक्शन लगाने पहुंच रहे लोगों को दुबारा काट रहे अस्पताल में मौजूद कुत्ते

रुड़की। शहर और देहात क्षेत्रों के कई लोग सिविल अस्पताल में आवारा कुत्तों के काटने के इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं। लेकिन अस्पताल परिसर में ही कई आवारा कुत्ते आराम फरमा रहे है जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। यहां इंजेक्शन लगवाने पहुंचे कई लोगों को अस्पताल में मौजूद कुत्ते दोबारा काट चुके हैं।
डिलीवरी रूम के बाहर मौजूद कुत्तों से दहशत, अस्पताल प्रबंधन बेबस
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि कई बार नगर निगम को भी इस बारे में सूचित किया जा चुका है लेकिन निगम इस और कोई ध्यान नही दे रहा है।। जबकि अस्पताल स्टाफ आवारा कुत्तों से डर रहे है क्योंकि आवारा कुत्ते अस्पताल के कमरों में घुसे रहते हैं।।जिसके कई बार डिलिवरी रूप में घुस जाते नवजात शिशुओं खतरा बना रहता है। क्या कहना है CMS डॉक्टर संजय कंसल का.. आप भी सुनिए…

