
विधायक आदेश चौहान पर हुए दोष सिद्ध
देहरादून। सीबीआई कोर्ट ने हरिद्वार के BHEL रानीपुर से भाजपा विधायक आदेश चौहान को मारपीट के एक मामले में सजा सुनाई है। विधायक आदेश चौहान के साथ उनकी भतीजी दीपिका और अन्य चार भी दोषी करार दिए गए हैं। मामले में तीन पुलिस के कर्मचारी भी मौजूद हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है। मारपीट के एक मामले में हाईकोर्ट ने CBI को जांच सौंपी थी। सभी आरोपियों को एक एक साल की सजा सुनाई गई है। दहेज उत्पीड़न के मामले में पीड़ित मनीष की शिकायत पर CBI ने जांच की। विधायक आदेश चौहान की भतीजी दीपिका के पति मनीष ने मामला दर्ज कराया था।