
अब तक 11 महिलाओं को कोतवाल रितेश शाह ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार की छवि को धूमिल करती रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के बाहर अश्लील इशारे करने वाली महिलाओं पर इन दिनों नगर कोतवाली पुलिस का कहर जारी है। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने कुर्सी संभालते ही क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत दी है। दरअसल रेलवे और बस स्टेशन के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों का शाम के बाद घर से बाहर निकलना दूभर हो गया था। कई बार क्षेत्रवासियों ने इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट और CO सिटी को ज्ञापन भी दिया था। नए प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने चार्ज संभालने के बाद अब तक 11 ऐसी महिलाओं को गिरफ्तार किया है जो आने जाने वालों को अश्लील इशारे कर वैश्यावृत्ति को बढ़ावा देती थीं।
कई होटल और धर्मशाला संचालक भी हैं पुलिस की रडार पर
नगर कोतवाली पुलिस को इन महिलाओं से पूछताछ में कई ऐसे होटलों और धर्मशालाओं के बारे में भी जानकारी मिली है, जिनके यहां ये अवैध धंधा फलफूल रहा था। सूत्रों के अनुसार जल्द ही इन होटलों और धर्मशाला संचालकों पर भी कार्रवाई होगी।
देखें वीडियो…