
पायलट बाबा आश्रम विवाद में कभी भी हो सकता है बड़ा बवाल, फिर आए दोनों ग्रुप आमने सामने
हरिद्वार। दिवंगत वरिष्ठ संत पायलट बाबा के ब्रह्मलीन होने के बाद उनके कनखल स्थित पायलट बाबा आश्रम में विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। संपत्ति का मामला कोर्ट में है, बीते दिनों SSP परमेंद्र डोभाल ने SP सिटी पंकज गैरोला के नेतृत्व में SIT का गठन का पूरे मामले की जांच सौंपी थी। मामले की जांच के दौरान ही शुक्रवार को आश्रम में कई हथियारबंद पहुंच गए और आश्रम के पुराने साधू प्रेमानंद गिरी पर हमला कर दिया। हमला उस समय हुआ जब आश्रम में रह रही साध्वी पूर्णानंद गिरी अपने शिष्यों के साथ बाहर गई हुईं थीं। विरोध में साध्वी पूर्णानंद गिरी शनिवार को रौशनाबाद SSP कार्यालय पहुंची और उनकी अनुपस्थिति में ASP जितेंद्र चौधरी को लिखित शिकायत सौंपी। साध्वी पूर्णानंद गिरी का कहना है कि कुछ लोग अशांति फैलाने चाहते हैं और इसीलिए आश्रम व्यवस्था में दूसरे राज्य के बाउंसर का हस्तक्षेप करा रहे हैं, उन्होंने जानलेवा हमले का भी आरोप लगाया। इस मौके पर स्वामी ब्रह्मानंद गिरी ने आरोप लगाया कि ये वही लोग हैं जिनकी पायलट बाबा में कोई आस्था नहीं थी, और उनके ब्रह्मलीन होने के बाद इनकी नजर अब आश्रम की संपत्ति खुर्द बुर्द करने पर हैं। इस मौके पर आश्रम में रह रहे संत शिवांगी माता, मंगल गिरी, शंभू गिरी आदि मौजूद रहे।
देखें वीडियो…