
हरकीपौड़ी पर गंगा में डुबकी लगाते ही कपड़े गायब.. लोगों ने पहनाए कपड़े।
जिले में एक ओर पुलिस बड़े बड़े अपराधी को लंगड़ा कर रही है.. वहीं दूसरी ओर चिंदी चोर अपने काम में लगे हैं।
उधर पुलिस बड़े बड़े अपराधी को लंगड़ा कर रही है.. वहीं दूसरी ओर चिंदी चोर अपने काम में लगे हैं।
घटनाक्रम…कई राज्यों से सवारी लेकर आया ड्राईवर हमेशा अपनी गाड़ी खड़ी कर तमाम घाटों पर नहाता है। बुधवार को यहां पहुंचे ड्राईवर कुलदीप की हरकीपौड़ी पर गंगा स्नान की आस्था जगी। फिर क्या था.. सवारियां उतारने के बाद पहुंच गया वह हरकीपौड़ी। घंटाघर की सीढियों पर कपड़े उतार नहाने चला गया।
मां गंगा में पहली डुबकी लगाई ही थी कि पैंट गायब। पैंट में तकरीबन 20 हजार रुपए नकद के अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। नंगा नहाए क्या.. भला हो .. घाट पर मौजूद लोगों ने उसे कपड़े पहनाए।
पीड़ित कुलदीप का कहना है कि .. उसकी पैंट चुराने वाला CCTV में कैद हो गया है, लेकिन पुलिस ने उसे आरोपी की फोटो नहीं दी।
देखना होगा .. नगर कोतवाली पुलिस कब तक आरोपी को सलाखों के पीछे भेजती है..