
बकरी चोर गिरोह हुआ सक्रिय, रातों रात हो रही बकरियां चोरी
चैन स्नैचिंग, वाहन चोरी और सेंधमारी से तंग आए चोरों ने अब बकरियों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शहर की शिवलोक कॉलोनी में वाल्मीकि बस्ती से लाखों की कई बकरियां चोरी हो गई हैं। बीच शहर में रातों रात बकरियां चोरी की घटना की चर्चा हो रही है।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शिवलोक कॉलोनी में वाटर वर्क्स कॉलोनी के पास वाल्मीकि बस्ती से रातों रात बकरियां चोरी हो गईं। इनकी कीमत लाखों में थी।
नगर निगम में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्ट कर मुश्किल से जीवनयापन कर रहे राजेश ने कुछ बकरियां पाल रखी हैं। उनका कहना है सोमवार सुबह 3 बजे उनकी 8 बकरियां चोरी हो गईं। इनकी कीमत तकरीबन ढाई लाख रुपए है। क्षेत्र में कई जगह बकरी चोरी होने की खबरें आ रही हैं।
बकरियों को ढूंढना और इनके चोरों तक पहुंचना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। गौर करने वाली बात ये है कि रातों रात चोरी के वक्त इन बकरियों ने आवाज तक ना की, ऐसे में पुलिस की जांच की सुई किसी परिचित पर ही है।