चाईनीज मांझे से पतंग उड़ाने के आरोपों पर मदन कौशिक का पलटवार, कहा 100 फीसदी शुद्ध स्वदेशी डोर से उड़ाई पतंग, हार से बौखलाई है कांग्रेस
हरिद्वार। शहर में चाईनीज मांझे से हो रही दुर्घटनाओं के बीच बसंत पंचमी पर पतंगबाजी करने पर कांग्रेस के निशाने पर आए भाजपा के कद्दावर नेता और स्थानीय भाजपा विधायक मदन कौशिक ने कांग्रेस पर बड़ा पलटवार किया है। शहर में भाजपा के चाणक्य माने जाने वाले मदन कौशिक ने कहा है कि नगर निगम चुनावों में करारी हार से बौखलाई कांग्रेस इस तरह का झूठा प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि 100 फीसदी शुद्ध स्वदेशी डोर से उन्होंने बसंत पंचमी पर पारंपरिक रूप से अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पतंग उड़ा कर सभी को चाईनीज मांझे का प्रयोग ना करने का संदेश दिया लेकिन कांग्रेस इसमें भी ओछी मानसिकता के तहत राजनीति कर रही है।
हम आपको बता दें कि मामले में कांग्रेसियों ने मदन कौशिक की पतंगबाजी की फोटो को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए उन पर जमकर आरोप लगाए थे, जिससे भड़के भाजपाइयों ने सोमवार शाम नगर कोतवाली में कांग्रेसी नेता सुनील अरोड़ा, दीपक टंडन और सचिन चौधरी के खिलाफ लिखित तहरीर दे दी थी। नगर कोतवाली में तीनों पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है, उधर मंगलवार सुबह पहुंचे कांग्रेसियों ने भी नगर कोतवाली में सीधे विधायक मदन कौशिक के खिलाफ ही तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार तहरीर की जांच की जा रही है।
चाईनीज मांझे में उलझी शहर की राजनीति फिलहाल सुलझती नजर नहीं आ रही, लोगों को चाईनीज मांझे से दूर रहने को जागरूक करने के बजाय भाजपाई और कांग्रेसी एक दूसरे की पतंग काटते कम, हल्ला मचाते ज्यादा नजर आ रहे।