
भीड़ बनी तमाशबीन, प्रेमी को रोकने के लिए नहीं बढ़ा कोई आगे
हरिद्वार। सिडकुल में सोमवार दोपहर प्रेमिका की प्रेमी ने भीड़ के सामने ही हत्या कर दी। भीड़ खड़ी देखती रही, लोग मोबाईल से वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि प्रेमी को रोक ले। पुलिस के अनुसार अंशिका यादव मूलरूप से यूपी के सीतापुर की रहने वाली थी और सिडकुल में एक फैक्ट्री में काम करती थी। पिछले 3- 4 सालों से उसका प्रेम प्रसंग सिडकुल में ही एक युवक से चल रहा था। बीते दिनों किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हुई और अंशिका प्रेमी से बात नहीं कर रही थी।
सोमवार दोपहर आखिरकार प्रेमी ने नवोदयनगर बुलाकर अंशिका से बात करनी चाही। इस बीच प्रेमी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, और दोनों झगड़ने लगे। आसपास लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान पहले से ही अपने साथ लाए धारदार हथियार से प्रेमी ने अंशिका का गला रेत डाला और फरार हो गया। आसपास खड़ी भीड़ ये सब देखती रही, पर किसी ने अंशिका को बचाने की हिम्मत नहीं की। SP सिटी पंकज गैरोला के अनुसार पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है और जल्द ही हत्यारा सलाखों के पीछे होगा।