
सैनी आश्रम एक बार फिर विवादों में, समाज के लोगों में खिंची तलवारें
हरिद्वार। जिले में सैनी समाज का अपना दबदबा है। बावजूद इसके आपसी संघर्ष और खींचतान के चलते सैनी समाज हमेशा हाशिए पर रहा। रविवार को एक बार फिर आर्यनगर स्थित सैनी आश्रम में समाज के लोग आपस में ऐसा भिड़े की आश्रम पानीपत का मैदान बन गया। गनीमत रही कि समय से सक्रिय हुई ज्वालापुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रहे लोगों को तितर बितर कर दिया। हालांकि अंदरखाने विरोध की आग अभी भी सुलग रही है, लिहाजा भविष्य में झगड़े की नौबत ना आए इसके लिए पुलिस कई को सबक सिखाने की तैयारी कर रही है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत के अनुसार किसी को भी शांति व्यवस्था बिगाड़ने नहीं दी जाएगी और हंगामा करने वालों की पहचान की जा रही है।
ये था विवाद… पुलिस भी कार्रवाई को तैयार
बताया जा रहा है कि सैनी आश्रम में एक बहुउद्देशीय हाल का निर्माण होना है, ऐसे में हाल के निर्माण को लेकर एक धड़ा समर्थन में है जबकि दूसरा धड़ा विरोध में। विवाद सुलझाने के लिए रविवार को बैठक बुलाई गई थी जिसमें समाज के कई लोग पहुंच गए। जैसे ही बैठक शुरू हुई, दोनों पक्षों में जमकर तूतू मैंमैं शुरू हो गई। मौके पर मौजूद कुछ गरम मिजाज युवाओं ने इस आग में घी का काम किया और नौबत धक्का मुक्की तक पहुंचने लगी, ऐसे में ज्वालापुर पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए।
देखें वीडियो…