मदन कौशिक ने 5 साल नहीं करने दिया काम: निवर्तमान मेयर

हरिद्वार। चुनाव संपन्न होने के बाद और मतगणना से पूर्व निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने प्रेसवार्ता कर जनता का धन्यवाद कर आभार जताया और विधायक मदन कौशिक पर आरोप लगाए। कृष्णा नगर स्थित मेयर कैंप कार्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर चुना था और जनहित के कार्य किए।

उन्होंने कहा कि चुनाव को विधायक ने निष्पक्ष नहीं रहने दिया। इस बार के निकाय चुनाव में बीजेपी द्वारा धन बल का प्रयोग किया गया। कनखल क्षेत्र में कांग्रेस का परचम लहराएगा और अधिक पार्षद आयेंगे। कोरोना काल में 500 बीघा भूमि तत्कालीन जिलाधिकारी के कहने पर प्रदेश सरकार को दी। गरीबों के लिए 120 बेड का रैन बसेरा भी दिया और ठंड में हीटर भी लगवाए, कांजी हाउस भी बनवाए। नगर निगम का नया कार्यालय बन रहा है उसके लिए भी कोशिश की गई थी और आज वह कार्य हो रहा है। जनता के आशीर्वाद से मेयर बनने के बाद जनहित के कई कार्य किए। बीजेपी के लोग तो हर जगह निगम की भूमि पर कब्जे करने पर लगे थे। सती घाट पर अवैध पार्किंग बंद करवाई। अवैध नशा बहुत अधिक हो गया बंद होना चाहिए। रुके हुए कार्य भावी नई मेयर अमरेश बालियान करेंगी। कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है। जो अस्पताल बना उसके शिलापट्ट पर मेयर और पार्षदों के नाम भी नहीं लिखे। निगम अधिकारी विधायक से डरते थे।

अशोक शर्मा ने कहा कि निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा का कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। अलग परिस्थिति में भी उन्होंने पांच वर्ष सकुशल निकाले। राजकीय अस्पताल के लिए भूमि दी जिसे निजी हाथों में सौंप दिया। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की गई। लड़ाई, झगड़े, मारपीट, वोटर को प्रलोभन देना सभी कार्य किए गए। पिछले 8 वर्षों से विधायक के संरक्षण से कनखल में अवैध पार्किंग चल रही थी। जिसका विरोध किया गया। पांच वर्ष निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा पर गलत कार्यों का दबाव बनाया गया लेकिन अनिता शर्मा झुकी नहीं और इनसे लड़ती रहीं।

इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी नेहा शर्मा, दिग्विजय सिंह, निवर्तमान पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, दीपाली त्यागी आदि उपस्थित थे।

  • Related Posts

    बाज और सांप जैसे बेजुबानों के लिए भी काल बन रहा चाईनीज मांझा, वन महकमे में हड़कंप

    चाईनीज मांझे में फंसे बाज और सांप वन विभाग ने किया रेस्क्यू हरिद्वार। (हरीश कुमार) चाईनीज मांझे से न केवल लोग घायल हो रहे हैं बल्कि बेजुबान जीवों पर भी…

    केंद्रीय गृह मंत्री का बेटा बनकर विधायकों को ठगी के लिए धमकाने वाला एक गिरफ्तार

    बहादराबाद पुलिस ने विधायक आदेश चौहान को धमकाने वाले को दिल्ली से दबोचा   हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बीते दिनों BHEL रानीपुर विधायक आदेश चौहान को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *