
अब दिनभर हरकीपौड़ी पर रहेगी पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती, 8 बंकर होंगे स्थापित
हरिद्वार। पाकिस्तान से तनाव के चलते तमाम महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। हरिद्वार जिले भी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स भेजी है। इनमें से एक कंपनी को केवल हरकीपौड़ी की जिम्मेदारी ही दी गई। ये कंपनी न केवल रोजाना शाम होने वाली गंगा आरती के समय मौजूद रहेगी बल्कि दिन के समय में भी कंपनी के कई जवान हरकीपौड़ी पर तैनात रहेंगे। हरकीपौड़ी के सभी 8 एंट्री पॉइंट्स पर इनके लिए बंकर बनाने का काम शुरू हो चुका है। SP सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से ये कदम उठाया गया है। इन बंकरों में पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए जाएंगे।
कुंभ के दौरान भी बनाए जाते हैं ऐसे बंकर
लोगों का कहना है कि कुंभ जैसे बड़े आयोजन में भी ऐसे बंकर बनाए जाते हैं, इनके बनने से सुरक्षा में और इजाफा होगा। देश के कई महत्वपूर्ण स्थलों पर ऐसे बंकर स्थापित किए जाते हैं।
देखें वीडियो….