
तमाम कार्यों के लिए सभी विभागों ने मांगे ₹3400 करोड़,अब शासन लेगा निर्णय
हरिद्वार। अर्धकुंभ 2027 को भव्य और दिव्य कुंभ बनाने के लिए विभागों ने 3400 करोड़ रुपए का अनुमानित हिसाब लगाया है। गुरुवार शाम गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागों के कुंभ में किए जाने वाले कामों की समीक्षा की। हरिद्वार, देहरादून, टिहरी के जिलाधिकारी, एसएसपी सहित कई विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। मेला कंट्रोल टावर में हुई इस बैठक हरिद्वार,ऋषिकेश में नए घाटों ओर पुलों के निर्माण को लेकर चर्चा हुई। कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि अर्धकुंभ को दिव्य और भव्य कुंभ के रूप बनाए जाने की योजना है। जिसके लिए गढ़वाल कमिश्नर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाया है है। उन्होंने बताया कि आज बैठक में विभागों के साथ चर्चा की गई। विभागों के कामों के प्रस्ताव मांगे गए है। जो करीब 3400 करोड़ के है। जिसे शासन स्तर पर रिव्यू किया जाएगा। इनमें से कार्यों की 3 श्रेणी बनाई जाएंगी।
कॉरिडोर पर बोले कमिश्नर
एक सवाल के जवाब में कमिश्नर गढ़वाल ने कहा कि हरिद्वार और ऋषिकेश में विकसित होने कॉरिडोर का कुछ कार्य कुंभ से पहले कर लिया जाएगा। इसे लेकर जल्द ही मुख्य सचिव स्तर की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर एक बड़ा प्रोजेक्ट है लिहाजा इसके कार्य कुंभ के बाद भी होंगे।
क्या बोले कमिश्नर… आप भी सुनिए..