
सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक में महज रस्म अदायगी, गंगा सभा को छोड़ स्टेक होल्डर्स के नाम पर वही पुराने चेहरे हुए शामिल
डाम कोठी में हुई बैठक में जाह्नवी मार्केट और रोडवेज बस अड्डे को हटाने का खाका तैयार
जाह्नवी मार्केट हटाकर रोडवेज बस अड्डे पर बनने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट करने की तैयारी
रोडवेज बस अड्डे को चंडी घाट के आपस ISBT के रूप में किया जाएगा विकसित
हरकीपौड़ी के मौजूदा धार्मिक स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं, बनेगा मालवीय घाट के पास एक और टापू
कनखल में सती कुंड का सौंदर्यीकरण
हरिद्वार। हरिद्वार में आने वाली प्रस्तावित सौंदर्यीकरण की योजनाओं को लेकर गुरुवार को राज्य अतिथि ग्रह डाम कोठी में बुलाई गई बैठक महज रस्म अदायगी की भेंट चढ़ गई। हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी रहे और अब उत्तराखंड शासन के वरिष्ठ अधिकारी सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की अध्यक्षता वाली ये बैठक केवल रस्म अदायगी की भेंट चढ़ गई। बैठक में गंगा सभा को छोड़कर संतों के नाम पर केवल स्वामी ललितानंद गिरी और व्यापारियों के नाम पर इक्का दुक्का प्रतिनिधि ही शामिल हुए।
गंगा सभा की मौजूदगी में बैठक में मजबूती से ये फैसला लिया गया कि हरकीपौड़ी के मौजूदा धार्मिक स्वरूप से भविष्य में कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। भीड़ के लिए मालवीय घाट की ओर एक टापू विकसित किया जाएगा। वहीं जाह्नवी मार्केट को हटाने और प्रभावितों को रेलवे स्टेशन के सामने मौजूद बस स्टैंड पर कब्जा देने पर चर्चा हुई। वहीं रोडवेज बस अड्डे को चंडी घाट की ओर ISBT के रूप में विकसित करने पर भी राय शुमारी हुई। बैठक में सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के अलावा DM कर्मेंद्र सिंह, HRDA के VC अंशुल सिंह, SSP परमेंद्र डोभाल, निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ समेत कई तीर्थपुरोहित, व्यापारी नेता संजीव चौधरी, सुरेश गुलाटी आदि मौजूद रहे।
देखें वीडियो…