केंद्रीय गृह मंत्री का बेटा बनकर विधायकों को ठगी के लिए धमकाने वाला एक गिरफ्तार

बहादराबाद पुलिस ने विधायक आदेश चौहान को धमकाने वाले को दिल्ली से दबोचा

 

हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बीते दिनों BHEL रानीपुर विधायक आदेश चौहान को धमकाने और ठगी के प्रयास करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी प्रियांशु पंत जिला बागेश्वर के बेरीनाग का मूल निवासी है और फिलहाल दिल्ली में रहा था, उसने इग्नू से स्नातक की डिग्री हासिल की थी। आरोपी प्रियांशु पंत को दिल्ली से ही पुलिस ने धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।

 

3 दोस्तों ने मिलकर रची थी साजिश

मामले में 3 दोस्तों प्रियांशु पंत, उवेश अहमद और गौरवनाथ ने मिलकर विधायकों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बनकर ठगने की साजिश रची थी, जिसने से BHEL रानीपुर से विधायक आदेश चौहान, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा और नैनीताल विधायक सरिता आर्य को पार्टी फंड में पैसा जमा कराने का बहाना बनाकर धमकाया गया था। तीनों जल्द से जल्द अमीर बनना चाहते थे। इनमे से रुद्रपुर पुलिस द्वारा उवेश अहमद को गिरफ्तार किया गया है, जिसे हरिद्वार वारंट बी पर लाया जा रहा है, वहीं तीसरा अभियुक्त गौरवनाथ फरार है, जिसकी धरपकड़ के प्रयास चल रहे हैं।

Related Posts

बाज और सांप जैसे बेजुबानों के लिए भी काल बन रहा चाईनीज मांझा, वन महकमे में हड़कंप

चाईनीज मांझे में फंसे बाज और सांप वन विभाग ने किया रेस्क्यू हरिद्वार। (हरीश कुमार) चाईनीज मांझे से न केवल लोग घायल हो रहे हैं बल्कि बेजुबान जीवों पर भी…

बाबा रामदेव बने घोड़ा पछाड़, घोड़े से भी तेज दौड़े

घोड़ा पछाड़ बाबा रामदेव के जलवे हरिद्वार। (हरीश कुमार) योगगुरु बाबा रामदेव हमेशा कुछ न कुछ ऐसा करते हैं.. जो चर्चा का विषय बन ही जाता है। अपने बयानों से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *