
कलियर में छिपे 2 बांग्लादेशी की गिरफ्तारी सराहनीय, लेकिन सभी फक्कड़ कुछ ही घंटों में बन गए ‘कालनेमी ‘
हरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमी के नाम पर जिले भर में मौजूद अक्कड़ों फक्कड़ों पर इस बार ‘ मंगल ‘ भारी पड़ा। बड़ी मछलियां फिर बच गईं। शहर से देहात तक चलाए गए अभियान में कुल 126 कथित ढोंगी, धर्म के नाम पर लूटने वाले आरोपी पुलिस ने पकड़े। सूत्रों की माने तो हर थाने में पुलिसकर्मियों को मंगलवार को इसी काम पर लगाया गया। आनन फानन में वरिष्ठों के हुक्म बजाते हुए सिपाहियों ने सड़क पर घूमता जो भी अक्कड़ – फक्कड़ देखा। पकड़ कर थाने लाया गया। फटाफट मास्क लगाकर कर दी गई विज्ञप्ति जारी…
कार्रवाई पर सवाल
पुलिस की इस कार्रवाई में एक बार फिर बड़ी मछलियां बची रहीं। लगभग सभी थाने कोतवाली क्षेत्र में अभियान चला, रानीपुर पुलिस भी एक आध पकड़ लेती लेकिन शिवालिकनगर में हुई लूट की घटना के चलते यहां कोई नहीं पकड़ा गया। गंगनहर कोतवाली ने अपने चिरपरिचित अंदाज में जिले में सबसे ज्यादा कथित कालनेमी पकड़े।