
सीतापुर और सोनप्रयाग पहुंचे कई यात्री, सोनप्रयाग में केदारनाथ जाने के लिए बैरिकेड तोड़ने पर पुलिस ने यात्रियों पर भांजी लाठियां
रुद्रप्रयाग। बुधवार को सोनप्रयाग में यात्रियों पर जमकर लाठीचार्ज हुआ है। यात्री केदारनाथ धाम जाने की जिद कर रहे थे. जिस पर पुलिस ने खराब मौसम का हवाला देकर बैरिकेड लगा दिए और आगे जाने से मना कर दिया, बावजूद इसके यात्री जिद पर अड़े रहे. भड़के यात्रियों ने बैरिकेड भी तोड़ डाले, जिस पर पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठी फटकारी पड़ी.
हम आपको बता दें कि खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा 14 अगस्त तक रोक दी गई है। ऐसे में केदारनाथ धाम जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री सीतापुर, सोनप्रयाग पहुंचे। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ की यात्रा 14 अगस्त तक के लिए स्थगित की गई है।
देखें वीडियो…