
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जनता में रोष
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
हरिद्वार। आर्यनगर के मयूर विहार में गेट लगाने को लेकर हुए विवाद में दो परिवारों पर सरेआम हमला करने के मामले में नया मोड आ गया है। पीड़ित परिवार की युवती ने कपड़े फाड़ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए त्यागी एसोसिएट से जुड़े अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर मामले में पंजाबी समाज भी भड़क उठा है। पंजाबी समाज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार शाम बड़ी बैठक बुलाई है। पिछले दो दिन से आर्यनगर सोंधी नर्सिंग होम वाली गली में गेट लगाने को लेकर विवाद चला आ रहा है। जाने-माने बिल्डर सतीश त्यागी के बेटे अभिषेक त्यागी की अगुवाई में गेट लगवा रहे लोगों ने एक परिवार के साथ दो दिन पूर्व मारपीट कर दी थी। तब पुलिस ने गेट का कार्य रुकवा दिया था लेकिन रविवार को फिर से मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया जब कुछ लोग एकत्र होकर गेट लगाने के लिए चिन्हित किए गए स्थान पर पहुंच गए। आरोप है कि विरोध कर रहे उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष परमानंद पोपली और संदीप अरोड़ा को बेरहमी से पीटा गया।यही नहीं भीड़ ने उन्हें नीचे गिराकर रुई की तरह धुन डाला। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा आक्रोशित
उत्तराखंड पंजाबी महासभा के संरक्षक सुनील अरोड़ा का कहना है कि पूरी घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया लिहाजा पुलिस को मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करनी चाहिए नहीं तो पंजाबी समाज उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।
कांग्रेस ने भी आँखें तरेरीं
महिलाओं और बुजुर्गों पर हुए हमले की महानगर कांग्रेस ने निंदा की है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कांग्रेसियों का कहना है कि कांवड़ मेले में पूरे शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है, ऐसे में बाहर से आकर हमलावर महिलाओं और बुजुर्गों से मारपीट करते हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।