
नेपाल के तर्ज पर विकसित किया गया था कसीनो
शार्ट ड्रेस में महिलाएं ग्राहकों के लिए बनाती थीं ड्रिंक और फेंटती थी ताश के पत्ते
सभी को हिरासत में लेकर बस में भरकर कोतवाली लाई गंगनहर पुलिस
रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रामपुर चुंगी पर होटल राजमहल में कसीनो चल रहा था। गंगनहर कोतवाली इंचार्ज आरके सकलानी और भगवानपुर पुलिस ने होटल पर छापा मारा तो एक बार को पुलिस भी सकते में आ गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर के कसीनो की तरह ही इस कसीनो में भी पत्ते फेंटने से लेकर ग्राहकों के लिए ड्रिंक सर्व करने और उन्हें लुभाने तक की जिम्मेदारी महिलाओं पर थी जिनके लिए छोटे कपड़े पहनना जरूरी था।
पुलिस ने 24 पुरुष और 8 महिलाओं को हिरासत में लेते हुए करीब पौने 3 लाख रुपए नगद भी बरामद किए हैं। पकड़े गए पुरुषों में 25 वर्ष के युवा से लेकर 62 वर्ष के बुजुर्ग तक शामिल हैं। इन सबको गंगनहर कोतवाली लाने में पुलिस को बाकायदा एक बस करनी पड़ी। पुलिस को मौके से कसीनो कॉइन, ताश की गाड़ियां, एंट्री कार्ड भी बरामद हुए हैं।
*बरामदगी का विवरण-*
1- कसीनो कॉइन- 1895
2- ताश की गड्ड़ी- 10
3- नगदी 274600/-
4- एंट्री कार्ड- 21
5- शराब खाली व आधी भरी हुई बोतल – 05
6- बियर के केन खाली व भरी हुई- 06
7- कांच के गिलास- 16
8- मोबाइल फोन- 32
*पकड़े गए आरोपित-*
1- गोपाल भंडारी पुत्र प्रहलाद सिंह नि० ग्राम अठुरवाला थाना डोईवाला देहरादून उम्र 38 वर्ष
2- सुशील कुमार पुत्र प्रकाश नि० धनोरा थाना कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 42 वर्ष
3- मुकेश उर्फ मोन्टी पुत्र अशोक नि० मोहल्ला माधोनगर पुरानी चुंगी के पास कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 42 वर्ष
4- नरेन्द्र पुत्र मदन गिरी नि० दौलतपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार उम्र 29 वर्ष
5- रमेश कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार नि० वार्ड नं0 10 भानियावाला थाना डोईवाला देहरादून उम्र 43 वर्ष
6- सुभाष चन्द पुत्र भगवानदास नि० गुरुद्वारा रोड थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 51 वर्ष
7-संदीप पुत्र कुंवर सिंह नेगी नि० नागेन्द्र सकलानी मार्ग बंजारावाला थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 35 वर्ष
8- संजय थापा पुत्र लालबहादूर थापा नि० बालकुवारी लालतप्पड डोईवाला जनपद देहरादुन उम्र 45 वर्ष
9- कृष्णकुमार पुत्र स्व० पुरण दास नि० तांशीपुर मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष
10- शुभम पुत्र पदम कुमार नि० किशनपुरा कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 32 वर्ष।
11- ऋषभ गोयल पुत्र स्व- श्री ब्रिजेश गोयल नि० सुभाषनगर पनियाला रोड कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार उम्र 29 वर्ष।
12 – अमन कन्नोजीया उर्फ ध्रुव पुत्र पुरण चन्द नि० लालकुर्ती कोतवाली सिविल लाईन रुडकी जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष।
13- अर्जुन पुंडीर पुत्र गजपाल सिंह पुंडीर नि० टी-स्टेट बंजारावाला थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 34 वर्ष।
14- तेज सिंह पुत्र कन्हैया सिंह नि० अठुरवाला जौली ग्रांट थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 58 वर्ष।
15-अरुण कुमार पुत्र अमन सिंह नि० धनौरा थाना कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 42 वर्ष।
16- दीवान सिंह पुत्र हरक सिंह नि० सिमलास ग्रान्ट थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 57 वर्ष
17- रोहिल पुत्र राजकुमार नि० भगतोवाली झबरेडा जनपद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
18- सुरेन्द्र सिंह पुत्र केसर सिंह नि० नवादा माजरी थाना नेहरु कालोनी देहरादून उम्र 62 वर्ष
19- पंकज कुमार पुत्र पान सिंह मेहरा नि० ग्राम सोमेश्वर थाना सोमेश्वर अल्मोडा हाल IRI कॉलोनी कोतवाली गंगनहर उम्र 27 वर्ष
20- शुभम पुत्र सुरेश कुमार नि० भगतोवाली झबरेडा हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
21- हरि सिंह पुत्र प्रेम सिंह नि० दुधली डोईवाला देहरादून उम्र 50 वर्ष
22-जितेन्द्र पुत्र खडक सिंह नि० दुधली थाना डोईवाला देहरादून उम्र 43 वर्ष
23- मोहित पुत्र महेश बसल नि० लालकुर्ती रुडकी उम्र 34 वर्ष
24- साकिर पुत्र इस्तियाक अहमद नि० लालकुर्ती रुडकी हरिद्वार उम्र 34 वर्ष।
8 महिलाएं भी हैं जिनका नाम प्रकाशित नहीं किया गया
देखें पूरा वीडियो…