
हरिद्वार। मौसम कड़कती धूप का है, ऐसे में लोगों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच रहा है। तपती धूप में हरिद्वार में शुक्रवार को कई जगह लोग गुस्से में दिखाई दिए। ये रही घटनाएं…
पुराने रानीपुर मोड़ पर अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम पर कांग्रेसी नेता कैश खुराना भड़क गए। शक्ल देख कर सत्ताधारी पक्ष के हिसाब से अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाते हुए कैश खुराना ने ऐसा हंगामा काटा कि नगर निगम की टीम मौके से खिसक गई। जाते जाते उन्होंने नगर विधायक मदन कौशिक को भी जम कर खरीखोटी सुनाई.. देखें वीडियो…
उधर रुड़की में यातायात पुलिस लाइन के पास सहारनपुर से आई बुर्कानशीं महिलाओं और उनके परिजनों में हंगामा हो गया, इस दौरान जमकर लात घूंसे और थप्पड़ चले। मौके पर पहुंची सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.. देखें वीडियो..
वहीं तेज गर्मी का असर खानपुर में भी देखने को मिला। यहां का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति की पुरानी दुश्मनी उसके सिर चढ़ कर बोली, बकायदा गुस्साए व्यक्ति ने फायरिंग कर पीड़ित की कार के शीशे तोड़ डाले, हालांकि खानपुर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। ये देखिए..
चिकित्सकों की माने तो कड़क धूप के इस मौसम में शरीर में एक प्रकार का हार्मोन उत्पन्न होता है, जिससे गुस्सा, घबराहट और चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है, लिहाजा लोग आपा खो बैठते हैं। ऐसे में लोगों को शीतल पेय पदार्थों का सहारा लेना चाहिए।